News

Greets on 'World Environment Day'

(03 Jun, 2017)

प्रिय मित्रों, आप सभी को आगामी ५ जून को विश्व पर्यावरण दिवस की हार्दिक शुभकामनायें l स्टेप २००९ में अपनी स्थापना के समय से ही पर्यावरण सरंक्षण में बढ़ चढ़ कर भाग लेता रहा है l पर्यावरण सरंक्षण आज के समय में मानव की आवश्यकता है l विकास के लोभ में मानव ने प्राकृतिक संपदा का बहुत ह्रास किया है l प्रकृति से सब को सब कुछ चाहिए परन्तु प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने का प्रयास बहुत कम लोग करते हैं l हर व्यक्ति दुसरे से अपेक्षा तो रखता है परन्तु स्वयं से प्रयास करने तुलनात्मक दॄष्टि से बहुत कम हैं l आइये इस सुअवसर पर हम सभी संकल्प लें - 1. आगामी मानसून में एक पौधा अवश्य लगायें l 2 वर्तमान गर्मी में यथासंभव पौधों को जल दें एवं पंछियों को पानी पिलायें l 3 . वन, वन संपदा एवं वन्यजीव सरंक्षण में यथासंभव योगदान दें l 4 . शहरों में भी पर्यावरण सरंक्षण का प्रयास करें एवं कूड़ा कचरा उचित स्थान पर ही डालें l 5 . बच्चों को भी इस बारे में जागरूक करेंl आइये हम सभी मिलकर अपने छोटे छोटे प्रयासों द्धारा आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर धरा देकर जाएं l हमारी सहयोगी संस्था जनदेश ५ व ६ जून को चिपको आंदोलन नेत्री अविस्मरणीय गौरा देवी जी की याद मैं हर वर्ष की भाटी उर्गम घाटी, चमोली, उत्तराखंड में पर्यावरण मेले का आयोजन कर रहा है l हमारे संस्थापक सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह नेगी जी को इस सुअवसर पर हार्दिक शुभकामनायें ल श्री राजेन्द्र दवे, आजन्म सदस्य इस सुअवसर पर उर्गम घाटी मैं उपस्थित हैं l इसी सुअवसर पर स्टेप के पर्यावरण सरंक्षण के प्रेरणास्त्रोत श्री संदीप सिंघल जी का स्मरण किये बिना उचित न होगा l उन्होंने अथक अनेकों घरों में, पार्कों में एवं संस्थानों में पौधे लगाने का निरंतर अथक प्रयास किया है l ईश्वर से प्रार्थना है कि वह शीघ्र स्वस्थ हो इस नेक कार्य को आगे बढ़ाएं l उनके मित्र एवं इस कार्य में श्री अमरजीत सिंह ग्रोवर जी को भी नमन एवं धन्यवाद l यह दोनों स्टेप के आजन्म सदस्य भी हैं l यह सुअवसर उन सभी महानुभावों को धन्यवाद देने के लिए भी है, जिन्होंने स्टेप के विकास में एवं पर्यावरण सरंक्षण के सतत प्रयासों में अपना निरंतर योगदान दिया है एवं आज भी दे रहे हैं l आप सभी स्टेप के लिए अमूल्य हैं l आभार सहित नंदकिशोर पांडेय अध्यक्ष, स्टेप

News